रायपुर ,13 फरवरी । एयर इंडिया की अब कोई भी उड़ान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार से उड़ान नहीं भरेगी क्योकि 13 फरवरी से एयर इंडिया की मुंबई-रायपुर-विशाखापट्टम-मुंबई एआइ 651 बंद हो रही है। उल्लेखनीय है कि रायपुर में करीब 40 साल तक ऑपरेट करने वाली पहली विमान कंपनी एयर इंडिया ने यहां से सामान समेट लिया है।
इसकी आखिरी फ्लाइट रायपुर-विशाखापट्मन-मुंबई 13 फरवरी को रवाना होगी, उसके बाद यह विमान नहीं लौटेगा। एयर इंडिया ने रायपुर से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग बंद कर दी है। एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद से ही रायपुर से पहले दिल्ली और अब मुंबई की उड़ानों को बंद किया जा रहा है। रायपुर एयरपोर्ट बनने के बाद यहां पहला विमान एयर इंडिया का ही था।दशकों तक एयर इंडिया की केवल दो ही फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरती थी। इसमें एक दिल्ली और दूसरी मुंबई की थी। बाद में कई शहर और जोड़े गए। लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है जब एयर इंडिया ने रायपुर से अपना पूरा कामकाज समेट लिया है।
यह भी पढ़े :-लोक मड़ई एवं कृषि मेले में रहा खुशी एवं उत्साह का माहौल
ट्रैवल्स एसोसिएशन के कीर्ति व्यास ने बताया कि एयरलाइंस की ओर से अधिकृत ई-मेल भेजकर सूचना जारी की गई है कि रायपुर-विशाखापटनम- मुंबई फ्लाइट (एआई651) 13 फरवरी से स्थायी रूप से बंद की जा रही है। लगभग 40 साल तक रायपुर में उड़ान भरने के बाद इसे बंद किया जा रहा है। बड़ी एयरलाइंस के बंद होने के बाद अब छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो एयरलाइंस हो गई है। आधे से ज्यादा उड़ानें इसी एयरलाइंस की ओर से संचालित की जा रही है। इसके अलावा विस्तारा एयरलाइंस दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानों का संचालन कर रहा है।
[metaslider id="347522"]