आज टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। मैच की शुरुआत शाम 6 बजे केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होगा। बता दें कि भारत की उप कप्तान स्मृति मंधाना मुकाबले से पहले चोटिल हो गईं, इस कारण वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी।भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद रात 10:30 बजे से ग्रुप-1 में श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला भी खेला जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बेहतर
भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-2 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस ग्रुप का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच शनिवार को खेला गया था। भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के टी-20 रिकॉर्ड की बात करें टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है।
दोनों के बीच अब तक 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए। भारत ने 10 में जीत हासिल की, वहीं 3 ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
पिच रिपोर्ट
टूर्नामेंट में रविवार के दोनों मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले जाएंगे। यहां विमेंस टी-20 के 6 मुकाबले खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 5 और बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने एक मुकाबला जीता।
भारत ने यहां 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टी-20 खेला था, जिसमें टीम को जीत मिली थी। श्रीलंका ने यहां 2 मुकाबलों में से एक जीता और एक हारा है। वहीं, बांग्लादेश और पाकिस्तान ने अब तक यहां कोई मुकाबले नहीं खेले।
मौसम का हाल
रविवार को केप टाउन में बारिश नहीं होगी। मौसफ साफ रहेगा और टेम्परेचर 18 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। रात 6:30 बजे के बाद बादल छाए रहेंगे और भारत-पाकिस्तान मैच में ओस गिरने की कोई संभावना नहीं है। श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच मैच में ओस गिरना शुरू हो जाएगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, देविका वैद्य, अंजलि सर्वनी और रेणुका सिंह।
पाकिस्तान : बिस्माह मरूफ (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), जावेरिया खान, निदा दार, आयेशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना, ऐमन अन्वर, सादिया इकबाल और तुबा हसन।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, देविका वैद्य, अंजलि सर्वनी, रेणुका सिंह, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और यस्तिका भाटिया।
पाकिस्तान : बिस्माह मरूफ (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), जावेरिया खान, निदा दार, आयेशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना, ऐमन अन्वर, सादिया इकबाल, तुबा हसन, सदफ शमास, सिद्रा नवाज, नशरा संधु और सिद्रा अमीन।
[metaslider id="347522"]