“UP Global Investors Summit 2023” में एनटीपीसी लिमिटेड ने लगाई प्रदर्शनी

लखनऊ, 11 फरवरी। लखनऊ में 10 से 14 फरवरी तक आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में एनटीपीसी लिमिटेड प्रदर्शनी में भाग ले रही है। एनटीपीसी स्टाल का उद्धघाटन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह द्वारा आज किया गया।

श्री सिंह ने स्टॉल विजिट के दौरान कहा कि एनटीपीसी लिमिटेड देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर अग्रसर होने के साथ ही नवीनीकृत ऊर्जा के प्रमुख स्रोतों पर भी लगातार कार्य कर रही हैं।

READ MORE : नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (NTPC) छत्तीसगढ़ में 800 मेगावाट क्षमता वाली दो नई इकाई स्थापित

स्टॉल में एनटीपीसी लिमिटेड की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी कार्यों को प्रदर्शित किया गया। साथ ही वैश्विक स्तर पर एनटीपीसी की उपस्थिति व नवीनीकृत ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए किए जाने वाले कार्यों को विशेष तौर पर दिखाया गया।

स्टॉल में विजिटर्स के लिए पावर क्विज के अलावा अन्य गेम्स का आयोजन कर उन्हें पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) प्रवीण सक्सेना सहित एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं के प्रमुख उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]