कोरबा ,10 फरवरी । छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कम्पनी मर्यादित, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह,कोरबा पूर्व में प्रेरणा महिला मंडल के तत्वावधान में 4 फरवरी की पावन संध्या पर आनंद मेला 2023 का आयोजन किया गया। सीनियर क्लब कोरबा पूर्व प्रांगण में सांय 7ः00 बजे, एस.के.कटियार, विद्युत कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं प्रथम महिला विद्युत कंपनी श्रीमती प्रभा कटियार, के मुख्य आतिथ्य, बी.डी. बघेल, कार्यपालक निदेशक के अध्यक्षता में एवं मुख्य अभियंता, संदीप श्रीवास्तव, रजनीश जांगड़े के विशिष्ठ आतिथ्य में आंनद मेला का आयोजन सीनियर क्लब प्रांगण फुटबाल ग्राउण्ड के पास किया गया। प्रबंध निदेशक कटियार एवं श्रीमती प्रभा कटियार का अभिवादन भरथरी नृत्य के द्वारा किया गया। आनंद मेला में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के 14 स्टाल तथा मनोरंजन खेल के 2 स्टाल लगाये गये।
सुदंर मनमोहक गीतो की प्रस्तुति कुमारी पुजा धीरहे के द्वारा, साथ ही क्रेजी डाॅस ग्रुप एण्ड एकेडमी का विशेष कार्यक्रम में सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, कर्मा नृत्य रखा गया। कटियार ने प्रेरणा महिला मंडल द्वारा बने हुए विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनो का स्वाद लिया साथ ही आयोजित कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की उन्होने कहा इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है कि, ऐसे आयोेजनो में सभी एक साथ एक ही मंच पर परिवार सहित कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभा रहें है। प्रेरणा महिला मंडल के अध्यक्षा सोनिया बघेल, अनिता श्रीवास्तव, सुनीता जांगड़े, उपाध्यक्षा नमिता पैंकरा, अंजना कुजूर, राजेश्वरी रावत, प्रियंका पाटले, अलका २ार्मा, विभा कुरनाल, गीता २ाुक्ला सचिव मंगला गुर्जर, संयुक्त सचिव सीमा राजपूत, उत्तरा ठाकूर, कोषाध्यक्ष निर्मला २ाुक्ला, सांस्कृतिक सचिव पूनम सक्सेना, हेमलता गुरूपंच एवं क्रीडा सचिव सुनीता २ार्मा, सुषमा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कोरबा पूर्व ताप विद्युत गृह एवं डीएसपीएम ता.वि.गृह में कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों ने अधिक संख्या में उपस्थित होकर आनंद मेले का आनंद उठाया। श्रीमती बघेल ने स्वागत उद्बोधन के पश्चात् कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेरणा महिला मण्डल एवं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग हेतु सभी सदस्यो को धन्यवाद दिया तथा श्रीमती अल्का २ार्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन सी.एस.गुर्जर, आर.पी. टण्डन एवं सुरेश सोनी ने संयुक्त रूप से किया।
[metaslider id="347522"]