Janjgir Crime News : जिले में चलाया गया विशेष अभियान के तहत् सार्वजनिक एवं आम स्थानों पर शराब पीने वालों तथा पीने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने वालों पर की गई कार्यवाही

जांजगीर-चांपा, 09 फरवरी । जिले में विशेष अभियान के तहत कुल 91 प्रकरण में 91 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय पेश किया गया . जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सार्वजनिक एवं आम स्थानों पर शराब पीने वाले तथा शराब पीने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने वालों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में दिनांक 07 एवं 08 फरवरी को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।

READ MORE : Mahasamund Crime : SP धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में पुलिस की बडी कार्यवाही, 2 अन्तर्राज्यीय ज्वेलरी चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

विशेष अभियान के तहत थाना जांजगीर 09, अकलतरा 13, मुलमुला 07, पामगढ़ 13, शिवरीनारायण 07, नवागढ़ 04, चाम्पा 13, बलौदा 08, बम्हनीडीह 05, सारागांव 03, बिर्रा 06, चौकी नैला 01 एवं चौकी पनतोरा द्वारा 02 प्रकरण में कार्यवाही की गई। इस प्रकार दिनाँक 07 एवं 08 फरवरी को विशेष अभियान के तहत कुल 91 प्रकरणों में 91 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।