सूरजपुर ,08 फरवरी । कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर डॉ.आर.एस.सिंह एवं जिला नोडल अधिकारी एनटीसीपी डॉ. दीपक मरकाम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गनपत कुमार नायक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल एवं कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणाम जैसे मुख का कैंसर, गले का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, आंत का कैंसर, त्वचा कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, पुरुषों में नपुसंकता एवं स्त्रीयों में बांझपन अन्य बीमारियों के बारे में एवं कोटपा एक्ट 2003 एवं धारा 4 सार्वजनिक स्थान में धूम्रपान पर प्रतिबंध धारा 5 सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर प्रतिबंध, धारा 6 नबालिकों को एवं शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास सिगरेट या अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध धारा 7, 8 एवं 9 बिना विशिष्ट चित्रीय चेतावनी के सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही है।
इसके साथ ही स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम जैसे रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी भाषण निबंध प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिताओं को सम्मिलित कर जागरूकता हेतु आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय की जा रही है एवं तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव को प्रचार-प्रसार करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले में 80 स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आर.बी.एस.के. टीम के द्वारा किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]