बुधवार को कैपिटल हिल में स्टेट ऑफ द यूनियन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संबोधन किया। करीब एक घंटे तक चले इस संबोधन के पहले कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देखता ही रह गया। सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चाएं हो रहीं हैं।
दरअसल, बाइडेन के संबोधन को सुनने के लिए सारे सदस्य हॉल में बैठे थे। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी, यानी अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पति डग एम्हॉफ भी शामिल रहे। दोनों एक-दूसरे के बगल में ही बैठे थे। बाइडेन का संबोधन शुरू होता, इससे पहले जिल बाइडेन हॉल में आती हैं और डग एम्हॉफ के पास जाकर उनके होठों को चूमती हैं। अब ये वीडियो और तस्वीर वायरल हो रहा है। लोग अलग-अलग तरह से इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लोगों ने क्या कहा?
बेनी जॉनसन नाम के एक यूजर ने डग एम्हॉफ और जिल बाइडेन के वीडियो को शेयर करते हुए पूछा, क्या जिल बाइडेन ने कमला हैरिस के पति को होठों पर चूमा? एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जिल बाइडेन ने अभी-अभी कमला हैरिस के पति को होंठों पर चूमा… कभी सोचा भी नहीं था..।’
बाइडेन ने कई मसलों पर खुलकर रखी बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस के दौरान कोरोना, अर्थव्यवस्था पर बात की। उन्होंने यूक्रेन मसले को लेकर रूस पर निशाना साधा और चीन पर भी जमकर बरसे। उन्होंने डेमोक्रेट और रिपब्लिकन को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि हमें अक्सर कहा जाता है कि डेमोक्रेट और रिपब्लिकन एक साथ काम नहीं कर सकते, लेकिन पिछले दो वर्षों में हमने निंदकों और आलोचकों को गलत साबित कर दिया है। हम काफी असहमत थे, लेकिन बार-बार डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन एक साथ आए। यदि हम (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स) पिछली कांग्रेस में एक साथ काम कर सकते हैं, तो कोई कारण नहीं है कि हम इस नई कांग्रेस में एक साथ काम नहीं कर सकते।
[metaslider id="347522"]