Vedant Samachar

लुधियाना में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर FIR,सड़क पर पाकिस्तानी झंडे बिछाकर प्रदर्शन कर रहे थे लोग, कार सवार पहुंचे, हाथापाई हुई

Vedant Samachar
2 Min Read

लुधियाना ,28अप्रैल 2025 : लुधियाना के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कुछ लोगों ने चंडीगढ़ रोड स्थित सेक्टर 32 के पास सड़क पर पाकिस्तान का झंडा फैला दिया था और उसे जूतों से पीट रहे थे।

जब प्रदर्शनकारी वहां से चले गए तो एक्टिवा और कार सवार कुछ लोग वहां आए और उन्होंने पाकिस्तान का झंडा जमीन से उठाकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। जब प्रदर्शनकारियों को इस बात की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंच गए। इसके बाद नारेबाजी करने वाले लोगों से जमकर हाथापाई हुई। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले आतंकी हमले का सबूत मांगते हुए धमकी देते हुए चले गए।

थाना डिवीजन नंबर 7 ने दर्ज किया मामला

थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस को शिकायत देते हुए अरविंद कुमार निवासी सैक्टर 32-ए ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में दुश्मन देश पाकिस्तान का झंडा सैक्टर 32 मेन चौक पर बिछा कर उस पर जूते मार कर विरोध कर रहे थे। उनके जाने के बाद एक शरारती व्यक्ति ने झंडा वहां से उखाड़ दिया। इस बात का जब पता चला तो सभी मौके पर पहुंचे।

एक्टिवा और कार पर सवार होकर आए आरोपी

तभी दो सरकार व्यक्ति एक्टिवा नंबर PB10GM-1522 और कार नंबर PB91-Q8998 पर आए और हाथापाई करने लगे। उक्त लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के सबूत मांगते हुए धमकियां देकर फरार हो गए। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा BNS के तहत 194(2),115(2),126(2),351(2),3(5) मामला दर्ज किया है।

Share This Article