मुल्तान ,07 फरवरी । पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने सरकार विरोधी विरोध प्रदर्शन नए सिरे से शुरू करने की हिमाकत की, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख को आंदोलन की राजनीति करने के लिए दोषी ठहराया।
यह भी पढ़े :-संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने महिला जननांग विकृति को खत्म करने कार्रवाई का किया आह्वान
खबर के मुताबिक पंजाब प्रांत के मुल्तान में पार्टी सम्मेलन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सनाउल्लाह ने पूर्व प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। गौरतलब है कि इमरान खान ने अपने पार्टी नेताओं को हिरासत में प्रताड़ित करने और नए आम चुनावों की घोषणा में देरी के लिए संघीय सरकार के खिलाफ ‘जेल भरो तहरीक’ यानी जेल भरो आंदोलन की तैयारी करने के निर्देश बीते दिनों दिए थे। इमरान के इन निर्देशों के कुछ दिनों बाद गृह मंत्री ने यह चेतावनी दी है।
[metaslider id="347522"]