रायपुर, 07 फरवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकड़ों के साथ यूपीए और एनडीए सरकार की तुलना की हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट जानकारी दी है कि केंद्र में यूपीए की सरकार ने हमेशा ही किसानों के लिए बेहतर सोचा। अपने 9 साल में धान के समर्थन मूल्य में 134 प्रतिशत का इजाफा किया गया। वही केंद्र में एनडीए की सरकार ने 9 वर्षो में धान के समर्थन मूल्य में महज 55 फीसदी ही इजाफा किया गया, जो कि किसानी विरोधी हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र में वर्ष 2004ः05 से वर्ष 2013-14 तक 9 वर्षो में धान का समर्थन मूल्य 560 रूपये प्रति क्वींटल से बढ़ाकर 1310 रूपये प्रति क्वींटल किया गया।
जो कि 134 प्रतिशत का इजाफा हैं। वही केंद्र में 2014-15 से 2022-23 तक एनडीए की सरकार ने 9 वर्षो मेें धान के समर्थन मूल्य पर 730 रूपये से बढ़ाकर 2040 रूपये प्रति क्वींटल किया गया, जो कि महज 55 प्रतिशत का इजाफा हैं।
[metaslider id="347522"]