उमरिया,06 फरवरी । बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बार फिर शिकार का मामला सामने आया है। जिसमें चीतल को गोली मारकर शिकार किया है। जानकारी लगते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची, और जांच में जुट गई। एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है। 4 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपी संजय यादव पिता रामचरण यादव (31 वर्ष) निवासी सलैया 5 का है। बताया गया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा विशेष गश्त की जा रही है।
जिसमें वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर लगातार अलग-अलग क्षेत्र में अधिकारी कर्मचारी गश्त करते हैं। इसी दौरान धमोखर परिक्षेत्र के धौरखोह बीट में गश्ती के दौरान चीतल का शिकार किया गया, और शीतल की मौत गोली लगने से बताई गई। वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। मादा चीतल उम्र लगभग 5 वर्ष बताई जा रही है।
[metaslider id="347522"]