शा. उ. मा. वि. पड़निया मे विदाई समारोह” मनाया गया

धनेश्वर राजवाड़े,कोरबा,6फरवरी (वेदांत समाचार)। कटघोरा ब्लॉक के अंतर्गत स्थित विद्यालय शा. उ. मा. वि. पड़निया मे कक्षा 12 वी (सत्र 2022-23) मे अध्ययनरत कुल 48 वरिष्ठ विद्यार्थियों को विद्यालय के कनिष्ठ विद्यार्थियों (कक्षा 9 वी, 10 वी ,11वी) और विद्यालय परिवार के द्वारा विदाई दिया गया! कार्यक्रम की शुरुवात विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के चित्र पर विद्यालय के प्राचार्य दयाशंंकर साहू के द्वारा पुष्प, श्रीफल चढाकर एवम अगरबती- द्वीप प्रजव्वलित् कर आशीर्वाद लेते हुए तथा साथ मे विद्यार्थियों के द्वारा माँ सरस्वती की वंदना गान करते हुए किया गया! कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के द्वारा सभी गुरुजनो और बारहवीं के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, आरती सजाकर और फूलों की वर्षा करते हुए स्वागत गीत गाते हुए स्थान ग्रहण कराया गया! प्राचार्य जी के द्वारा रिबन भी काटा गया! बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया! इस समारोह में विद्यालय के प्राचार्य जी के द्वारा इस वर्ष का STUFENT OF THE YEAR (BEST STUDENT) 2022-23 का अवार्ड/पुरस्कार कक्षा 12 वी(Biology ग्रुप) मे अध्ययनरत छात्रा लता पटेल को दिया गया! कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों एवम प्राचार्य, तथा शिक्षको ने मिलकर उत्साह पूर्वक केक भी काटा! उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सभी व्याख्याता गण, विद्यालय परिवार, मा. शा.पड़निया के प्रधान पाठक एवम स्टाफ़, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक एवम स्टाफ़, सफाई कार्माचारीगण तथा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया! संस्था प्रमुख श्री साहू एवम सभी गुरुजनो ने 12 वी के विद्यार्थियों को अपने आशीर्वाद के साथ परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ भी प्रदान किये!