बिलासपुर ,05 फरवरी । बिलासपुर की एंटी क्राइम टीम ने 45 किलो गाँजा के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। एस आर पी रेल के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर से क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम को मुखबिर से सूचना मिली जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 45 किलो 200ग्राम मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ़्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत लगभग 452000 रूपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़े :-मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने पंडित मोतीलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम को मुखबिर से सूचना मिली की ट्रेन 18477 पूरी ऋषिकेश उत्कल एक्स. के ए सी कोच में एक संदिग्ध व्यक्ति आनंद दास पिता- वृंदावन दास जिसकी उम्र 32 वर्ष है, जो शास्त्री साही नेहरू कालोनी कटक (ओड़िसा) के पास से दो ट्रॉली बैग व एक थैला के अंदर 45 किलो 200ग्राम मादक पदार्थ गाँजा रखा हुआ है। जिसकी कीमत लगभग 452000रू.हैं, इस कार्यवाही में ज़ी आर पी थाना बिलासपुर के अप. क्र.14/23 धारा 20(B) नार्कोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबध किया गया है।
[metaslider id="347522"]