KORBA : खेलो इंडिया कलरीपयतु प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, जिलें के पांच खिलाड़ियों का हुआ चयन

संतोष गुप्ता/कोरबा 3 फरवरी (वेदांत समाचार)। 5वीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी तक किया जा रहा है जिसमें कलरीपयतु खेल का आयोजन 8 फरवरी से 11 फरवरी 2023 के मध्य किया जाना है । छत्तीसगढ़ से 10 खिलाड़ी मिशा, रिशा नैन, श्रुति साहू, रितिक कुमार सिंह, विवेक सिंह (सभी कोरबा) दिव्यानी यादव, जैस्मिन, जिया जायसवाल, सोनम साहू (सभी बालोद), कनिष्का श्रीवास्तव रायपुर तथा छत्तीसगढ़ कोच में कमलेश देवांगन, हरबंस कौर, मैनेजर में लखन कुमार साहू एवं टी एन रेड्डी का चयन किया गया है। सभी खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया कलरीपयतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 30 जनवरी से 3 फरवरी 2023 तक सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका में किया गया जिसका प्रशिक्षण कोच कमलेश देवांगन महासचिव छत्तीसगढ़ कलरीपयतु एसोसिएशन के द्वारा दिया गया।

READ MORE : उद्घाटन से पहले तेलंगाना के 650 करोड़ के नए सचिवालय भवन में लगी आग


महासचिव कमलेश देवांगन ने बताया कि कलरीपयतु प्राचीनतम मार्शल आर्ट है जिसे भारत खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है कलरीपयतु खेल को सभी मार्शल आर्ट की जननी भी कहा जाता है। 4थीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा में छत्तीसगढ़ खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था तथा छत्तीसगढ़ के लिए एक कांस्य पदक भी प्राप्त किया था इस वर्ष पांचवी खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022-23 जिसका आयोजन ग्वालियर मध्यप्रदेश में किया जा रहा है में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त करने की पूरी कोशिश की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य की कलरीपयतु टीम 6 फरवरी को रायपुर रेलवे स्टेशन से 15.30 बजे राजधानी एक्सप्रेस से रवाना होगी।


सभी खिलाड़ियों को सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य रेव्ह शिजू रॉबर्ट, खेल एवं युवा कल्याण कोरबा के खेल अधिकारी दीनू पटेल, जिला ओलंपिक संघ सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, रामकृपाल साहू, पार्षद अमरजीत सिंह, पार्षद शाहिद कुजूर, पूर्व एल्डरमेन बुधवारा देवांगन तथा खेल प्रेमियों ने सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी!