रायपुर ,03 फरवरी । प्रदेश की राजधानी रायपुर में बीती रात बूढ़ापारा स्थित सप्रे मैदान के पास श्री हनुमान मंदिर में भायक आग लगी गई। आग की वजह से आप पास के लोगो में हड़कंप मच गया। यह घटना करीब 2 बजे हुई है। बताया जा रहा है की आग इतनी भायक थी की आम लोगो से नहीं भुज पाई जिसके लिए दमकल टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़े :- Raipur Breaking : शहरवासियों को मिली बड़ी सौगात, तेलघानी ROB हुआ लोकार्पित
दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची पुलिस। पुलिस ने मंदिर का ताला तोड़कर आग को काबू में करने की कोशिश की। मंदिर के पीछे कमरे में मंदिर की पूजा सामग्री रखी गई थी जिसमे भी भयानक आग लगी थी। आग इतनी भयानक थी की मंदिर की दिवार तोड़कर आग को काबू में किया गया। जानकारी के मुताबिक असामाजिक तत्व द्वारा आग लगाई गई है। इस घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है।
[metaslider id="347522"]