महासमुंद,02 फरवरी । सियान दिव्यांगजनों में उभयलिंगी व्यक्तियों के समस्याओं के निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग के नवीन, महत्वकांव जनहितकारी योजना के तहत आज जिला समाज कल्याण कार्यालय परिसर से उप संचालक संगीता सिंह ने हेल्प लाईन नम्बर वाहन को हरी झण्डी दिखायी। उन्होंने कहा कि उक्त टोल फ्री नम्बर 1800-233-8989 व हेल्पलाईन नम्बर 155-326 पर कोई भी वृद्धजन, दिव्यांगजन व उभयलिंगी व्यक्ति विभाग की संबंधित जानकारी, परामर्श, अपनी समस्या व शिकायत की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
संगीता सिंह ने बताया कि हितग्राही के फोन आने के 24 घंटे के भीतर उनके समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। यह टोल फ्री व हेल्पलाइन नम्बर सप्ताह के सातों दिन सेवा में उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह विभागीय योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस वाहन से लाउडस्पीकर के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह वाहन नगरीय क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों व ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी के साथ-साथ कर्मचारी नारा लेखन का भी कार्य करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक दिव्यांगजन, वृद्धजन व तृतीय लिंग व्यक्तियों को विभागीय योजना से लाभान्वित किया जा सके। इस मौके पर विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]