जांजगीर, 02 फरवरी । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31.01.23 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम खोखरी धनाऊ यादव के दुकान के पीछे जुआडियान 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दाव लगाकर तास पत्ती नामक जुआ खेल रहे है, जिस पर शिवरीनारायण पुलिस द्वारा ग्राम खोखरी में धनाऊ यादव के दुकान के पीछे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ धनाऊराम यादव उम्र 44 वर्ष निवासी खोखरी, गुलाब यादव उम्र 33 वर्ष निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा, नोहर बर्मन उम्र 43 वर्ष निवासी रोझनडीह थाना पामगढ, मुकेश रजक उम्र 33 वर्ष निवासी राहौद थाना शि.ना., शिव प्रसाद साहू उम्र 53 वर्ष निवासी रसौटा थाना पामगढ, संतोष कुमार साहू उम्र 42 वर्ष निवासी रसौटा थाना पामगढ, पुनीराम बंजारे उम्र 33 वर्ष निवासी नवागढ थाना नवागढ, ईतवारी निर्मलकर उम्र 42 वर्ष निवासी राहौद के कब्जे से जुमला 11000 रूपये, 52 पत्ती ताश बरामद किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक रविन्द्र अनंत, सउनि रामेश्वर प्रसाद यादव, प्र.आर. किशोर दीवान, प्र.आर. रूद्रनारायण कश्यप एवं आरक्षक क्रमांक लीलाराम साहू, महेंद्र राज एवं योगेश बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]