धनेश्वर राजवाड़े/ कोरबा, 02 फरवरी (वेदांत समाचार) l शा. प्राथमिक शाला कन्हैयाभाठा, संकुल सलोरा (ख ) विकास खंड कटघोरा मे चित्रकला प्रदर्शनी, फेंसी ड्रेस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l यह आयोजन मुख्य अतिथि अजय जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, अध्यक्षता एल. कुर्रे संकुल प्राचार्य सलोरा विशिष्ट अतिथि दामोदर राठौर जनपद सदस्य, श्रीमती ए. ए. खान व्याख्याता हायर स्कूल छिंदपुर, श्रीमती बिमला राठौर व्याख्याता हरदी बाजार एवं पंच सिंह कँवर सरपंच की गरिमा मयी उपस्थिति मे संपन्न हुआ l
मुख्य अतिथि अजय जायसवाल ने बच्चों के द्वारा बनाये पेंटिंग की सराहना की एवं प्रधान पाठक श्री कश्यप द्वारा संचालित नवोदय चयन परीक्षा के कोचिंग के लिए धन्यवाद दिए l
विशिष्ट अतिथि दामोदर राठौर ने शिक्षा के प्रति प्रधान पाठक के रचनात्मक सोच की सराहना करते हुए बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम को आवश्यक बताया l श्रीमती खान मैडम ने कहा बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को मंच देकर और निखारा जा सकता है l
श्री कुर्रे सर ने विद्यालय मे संचालित विविध गतिविधियों की तारीफ़ करते शाला परिवार को बधाई देते शासन द्वारा सचालित सभी गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करने एवं शनिवार को बस्ता विहीन दिवस मे क्रमिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया l सरपंच पंच सिंह कँवर ने सभी पालको से कहा प्रधान पाठक श्री कश्यप बहुत अच्छा कार्य कर रहे है हमें भी उनका हर संभव सहयोग करना है l
सभी कार्यक्रम मे विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती श्याम मैडम का विशेष योगदान रहा एवं श्रीमती दुर्गा कँवर,, देवी एवं अहिल्या और ग्रामवासियो का सहयोग रहा l सभी बच्चों को विद्यालय की ओर से कॉपी और लेखनी देकर पुरस्कृत किया गया तथा आभार प्रधान पाठक एम. के कश्यप द्वारा किया गया l
[metaslider id="347522"]