Raipur News : कांग्रेस के निराशाजनक बजट कहने पर पूर्व सीएम डॉ. रमन ने कहा-चुनाव में ट्रंप कार्ड साबित होगा केंद्रीय बजट

रायपुर,01 फरवरी । पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने केंद्रीय बजट को भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का रोडमैप बजट बताया है. कांग्रेस के निराशाजनक बजट कहे जाने पर डॉ. रमन ने कहा कि यह ऐसा लोकप्रिय बजट है कि आने वाले चुनाव में ट्रंप कार्ड साबित होगा इसलिए कांग्रेस निराश हैं.

पूर्व सीएम डॉ रमन ने कहा, यह सप्तऋषि बजट है., जो अमृतकाल में मार्गदर्शन करेगी. यह सात बिंदुओं पर समाहित बजट है. समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, युवा शक्ति, वित्तीय क्षेत्र सभी के लिए बजट में प्रावधान है. बजट का आकार 12 फीसदी बढ़कर 45 लाख करोड़ हो गया है. आगामी वित्तीय वर्ष में कर राजस्व प्राप्ति 23 लाख करोड़ हो जाएगा. राजस्व घाटा 1.7 फीसदी रह जाएगा. राजकोषीय घाटा 5.9 फीसदी पर आ गया है. राज्यों को जीएसडीपी के 3.5 फीसदी तक राजकोषीय घाटा की छूट दी गई है. आर्थिक विकास दर 7 फीसदी रहने का अनुमान है.

उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख रुपये हो गई है. नौ वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था आकार में दसवें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. अब सात लाख रुपये तक कमाई करने वालों को कोई कर नहीं देना होगा. जीडीपी विकास दर दुनिया में सबसे अधिक 6 फीसदी हो गई है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 15 लाख की लिमिट को बढ़ाकर 30 लाख कर दिया गया है. महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू हो रही है. महिलाओं के लिए यह अपनी तरह की विशेष स्कीम है.

पूर्व सीएम डॉ. रमन ने आगे कहा, पीएम आवास योजना के लिए 66 फीसदी बजट बढ़ाकर 79 हजार किया गया है. 2047 तक सिकल सेल एनीमिया समाप्त किया जाएगा. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 शुरू होगा. रेलवे के बजट का आकार बढ़ाया गया है. यह बजट दूरगामी सोच का परिणाम है. सर्व ग्राही और सर्व स्पर्शी बजट है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]