CG NEWS : CM भूपेश बघेल श्रीनगर दौरे से वापस लौटें रायपुर, भारत जोड़ो यात्रा पर CM बघेल ने कहा- कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा आसान नहीं…

रायपुर ,01 फरवरी ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) श्रीनगर दौरे से वापस रायपुर लौट आए है। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए भारत जोड़ो यात्रा पर सीएम बघेल ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने असंभव यात्रा को पूरा कर दिखाया है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा आसान नहीं है।

केंद्रीय बजट को लेकर सीएम ने कहा 

कल पेश होने वाले केंद्रीय बजट को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि यहां के लोगों की डिमांड है कि जगदलपुर और सरगुजा के लिए ट्रेन मिले। इसके लिए प्रदेश में कई आंदोलन भी हुए हैं। सीएम ने कहा कि 2014 के बाद कोयला की रॉयल्टी नहीं बढ़ी है, कोयला की रॉयल्टी बढ़ाई जाए। छत्तीसगढ़ के हिस्से का GST, सेंट्रल एक्साइज का पैसा मिले।

धान खरीदी पर बोले सीएम 

प्रदेश में रिकार्डतोड़ धान खरीदी को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि प्रदेश में रिकार्ड 1.07 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा खरीदी हुई है। पिछले 4 साल में कई रिकॉर्ड बनते रहें है। पहले साल रिकार्ड 84 हजार मीट्रिक टन खरीदी हुई। इसके बाद से ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]