जशपुरनगर 25 जनवरी । जिला व सत्र न्यायाधीश अनिता डहरिया की उपस्थिति में आज जिले के शासकीय एनईएस महाविद्यालय परिसर में आज 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर आयोजित मतदाता दिवस कार्यक्रम में जिला स्तर के विभिन्न अधिकारी व निर्वाचन कार्यालय तथा तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला व सत्र न्यायाधीश डहरिया ने सभी नए मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मतदान बहुमूल्य है। भारतीय संविधान द्वारा हमें मतदान करने का अधिकार दिया गया है। इसके महत्व को समझें व निर्वाचन में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला व सत्र न्यायाधीश डहरिया ने नए मतदाताओं का बैच लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा नए मतदाताओं को मताधिकार का सही प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाले बी.एल.ओ. को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसके अंतर्गत जशपुर विधानसभा क्षेत्र की बी.एल.ओ. बालमई भगत, कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र की प्रेमा टोप्पो व पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र की नंद कुमारी तिग्गा सम्मिलित हैं। साथ ही स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के प्रचार-प्रसार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनईएस महाविद्यालय के स्वीप के नोडल अधिकारी और सहायक प्राध्यापक डॉ. विनय तिवारी को पुरस्कृत किया गया।
[metaslider id="347522"]