नहरों में नहीं पानी, किसानों की नहीं सुन रहे जिम्मेदार

खरसिया, 24 जनवरी  हसदेव बांगो परियोजना के तहत नहरों में पानी दिया जाता है, परंतु इस बार सभी किसान मायूस हैं क्योंकि नहरों में पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा। ऐसे में किसानों को उनकी रागी फसल सूखने का डर सता रहा है। खरसिया विकासखंड में ही ग्राम बोतल्दा, खोर्सीपाली, सूती, ठुसेकेला, परसापाली आदि में इस बार भी नहर के पानी के भरोसे लगभग 150 एकड़ में रागी की बोनी की गई है। वहीं कृषि विभाग द्वारा मिलेट मिशन भी चलाया जा रहा है।

परंतु सूखी हुई नहरों के कारण अन्नदाता किसानों के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आ रही है। अनेक कृषकों ने नहर में पानी दिए जाने हेतु आवेदन भी किया है, परंतु शासन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा हुआ है। वर्तमान में क्षेत्र के किसानों को नहर के पानी की आवश्यकता है, परंतु सभी नहरें सूखी हुई हैं। अगर समय रहते सिंचाई विभाग द्वारा नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया तो क्षेत्र की हजारों बीघा में लगी फसल बर्बाद हो जाएगी।