राशन कार्डधारियों को होगा फोर्टिफाइड चावल का वितरण

अम्बिकापुर 23 जनवरी । खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी ने बताया है कि छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित एवं निःशक्तजन राशन कार्डों में अप्रैल 2023 से फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जाएगा।  

उन्होंने बताया कि जिले में राशन कार्डधारियों को फोर्टिफाइड चावल वितरण हेतु खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 अंतर्गत कुल 80 हजार 828 मीट्रिक टन फोर्टिफाइड चावल की खरीदी किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पात्र हितग्राहियों को अपने नजदीकी शासकीय उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करने कहा गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]