दर्रामुड़ा रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायगढ़-खरसिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से, केबिनेट मंत्री एवं खरसिया के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल के निर्देश पर राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के तत्वाधान में रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता मुकेश पटेल, डोलनारायण नायक, गोपाल दास महंत, टेकलाल पटेल, त्रिलोचन पटेल, गिरिश राठिया, दिलीप राठिया, तेजप्रकाश नायक सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य गीत अरपा पैरी के धार.. के साथ किया गया। तत्पश्चात् एकल व सामूहिक नृत्य कर बच्चों ने उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान एकल नृत्य में छोटी, दिव्या, भूमिका वहीं सामूहिक नृत्य में लुकेश्वरी ग्रुप, माही ग्रुप, इशिका ग्रुप, भावना ग्रुप, विभास ईशिका ग्रुप, दिव्या ग्रुप, ठनकेश्वरी ग्रुप, श्रद्धा ग्रुप, दिलेश्वरी ग्रुप, घृतिका ग्रुप, सपना ग्रुप ने भाग लिया। इस दौरान भारी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में आयोजित ग्रामीण स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन रविवार को रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। इस दौरान खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने प्रतिभागियों को राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के द्वारा सील्ड, मेडल, प्रमाण-पत्र से पुरस्कृत किया गया। वहीं कांग्रेसी नेता मुकेश पटेल, डोलनारायण नायक, गोपालदास महंत, हिंदू पटेल, त्रिलोचन पटेल, तेजपकाश पटेल ने भी प्रतिभागियों को ईनाम देकर पुरस्कृत किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]