नारायण चंदेल के बेटे पर रेप के आरोप: रमन सिंह बोले- व्यक्तिगत किसी बात को लेकर पूरी पार्टी को नहीं लपेटा जा सकता

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर संगीन आरोप लगे हैं. इसे लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. इन सबके बीच रमन सिंह ने आरोपों को लेकर कहा कि व्यक्तिगत किसी बात को लेकर पूरी पार्टी को नहीं लपेटा जा सकता.नारायण चंदेल के बेटे पर दुष्कर्म मामले में कांग्रेस प्रदेशभर में विरोध कर रही है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि व्यक्तिगत किसी बात को लेकर पूरी पार्टी को लपेटा नहीं जा सकता. उस बात की जांच अभी जारी है, निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है. पुलिस अपना काम करेगी, कानून अपना काम करेगा.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, महिला ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर रायपुर के महिला थाने में दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता जांजगीर चांपा जिले की रहने वाली है.आरोप है कि पलाश और पीड़िता की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. 2018 के बाद दोनों के बीच दोस्ती और गहरी हुई. आरोप है कि इसके बाद पलाश ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से लगातार संबंध बनाए.आरोप है कि वर्ष 2021 में जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो गर्भपात की दवा देकर उसके बच्चे का गर्भपात करा दिया. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई और अब पीड़िता ने पलाश के खिलाफ शिकायत की है.मामला जांजगीर चांपा का होने के कारण पलाश चंदेल के खिलाफ रायपुर में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. रायपुर पुलिस ने जांजगीर चांपा पुलिस को केस भेज दिया है.