जशपुरनगर। संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने 21 जनवरी को जशपुर विकासखंड के ग्राम पांडुल में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर डॉ अलंग ने हितग्राही अंजना मिंज से चर्चा करके उनके घर में टेपनल के माध्यम से नियमित पानी आता है की नहीं इसकी जानकारी ली। अंजना मिंज ने बताया कि प्रतिदिन पानी आ रहा है।
कमिश्नर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाने के लिए कहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पांडुल में 43 हितग्राहियों के यहां जल जीवन मिशन के तहत टेप नल की सुविधा दी गई है। पांडुल में 29.99 लाख की लागत से जल जीवन मिशन का कार्य किया जा रहा है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]