संभागायुक्त ने चाय की खेती से जुड़े किसानों से लाभ की ली जानकारी

जशपुरनगर। संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने 21 जनवरी को जशपुर के सारूडीह चाय बागान का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा करके चाय की खेती की जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।कमिश्नर ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जशपुर जिले की जलवायु चाय की खेती के लिए बहुत ही अनुकूल है। और भी किसानों को चाय की खेती का लाभ उठाना चाहिए। चाय की खेती से जुड़े किसानों ने बताया कि सारूडीह चाय बागान में लगभग 20 किसान चाय की खेती से सीधे जुड़े हैं। किसान ने बताया कि सब ख़र्च निकालकर सीजन अनुसार 2 लाख का लाभ प्राप्त हो जाता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]