Bilaspur Crime : राहगीर से लूट करने वाले आदतन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बिलासपुर,22 जनवरी । प्रार्थी द्वारा दिनाँक 09/01/23 को लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 04/01/23 को सुबह मार्निंग वाक के लिए बिनौरी मेन रोड पर जा रहा था उसी दौरान एक सफेद रंग की कार बिना नम्बर का,आकार रुका जिसमें 2 व्यक्ति बैठे थे जो नीचे उतरकर प्रार्थी के हाथ से उसके मोबाइल को लूटकर भाग गए प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 392, 34 IPC का अपराध पंजीबद्ध किया गया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर आज संदेही मनीष यादव व संजीत अनंत को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध को अंजाम देना स्वीकार किये आरोपी संजीत अनंत से घटना में लुटे हुए मोबाइल एवं मनीष यादव से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का स्विफ्ट डिजायर कार एवं कार के अंदर छिपाए हुए एक लोहे का तलवार व लोहे का रॉड को जप्त किया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया .

आरोपी संजीत अनंत को पूर्व में थाना हिर्री से डीजल चोरी करने व अवैध रूप से तलवार रखने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी TI बृजलाल भारद्वाज, ASI सहेत्तर कुर्रे, HC 928 रामबहोर सिन्हा, C 1316 किशन राय, LC 1300 मीना राठौर का सराहनीय योगदान रहा।