23 जनवरी को होगी MP के 19 नगरीय निकाय में चुनावों की मतगणना

भोपाल, 22 जनवरी  मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में शुक्रवार को हुए मतदान की मतगणना 23 जनवरी को की जाएगी। इन चुनावों में 67 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले थे।उल्‍लेखनीय है कि निकाय चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण रहा था। अनूपपुर जिले के जैतहारी और बड़वानी के राजपुर निकाय में 80 फीसद मतदान दर्ज हुआ है। मध्‍य प्रदेश में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह अंतिम निकाय चुनाव थे। मतदान ईवीएम से करवाए गए थे।

READ MORE : Transfer Breaking : राजधानी में SI और इंस्पेक्टर का तबादला, SSP ने जारी की लिस्ट….

मप्र राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार धार जिले के निकायों में मतदान 65 प्रतिशत हुआ, जबकि पीथमपुर में सबसे कम 59 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजे से मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से प्रारंभ हुआ। धीरे-धीरे इसमें गति आई और शाम पांच बजे तक मतदान 67.9 प्रतिशत पहुंच गया। अंतिम जानकारी आने पर इसमें कुछ और वृद्धि हो सकती है।