जशपुर,22 जनवरी । जशपुर जिले में चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। चंगाई सभा करके बीमारियों का इलाज करने का दावा करते हुए धर्मांतरण करने वाले ईसाई मिशन के धर्म प्रचारक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी जयप्रकाश तिर्की को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। ये मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि ईसाई मिशन के सरगुजा जिले में रहने वाले धर्म प्रचारक जयप्रकाश तिर्की ने यहां के पालिडीह गांव में चंगाई सभा का आयोजन किया था। इस सभा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा कर बिमारों का धार्मिक ग्रंथों से इलाज करने का दावा किया जा रहा था।
इस चंगाई सभा में ईसाई धर्म का प्रचार करने से गांव में माहौल खराब होते देख कर गांव के उपसरपंच उपेंद्र यादव ने पत्थलगांव पुलिस को शिकायत की थी। सूचना मिलने पर मौके पर जब पुलिस और राजस्व अधिकारी पहुंचे तो शिकायत सही पाई गई।
इसके बाद पुलिस ने चंगाई सभा के आयोजन स्थल से प्रचारक जयप्रकाश तिर्की को हिरासत में लिया। साथ ही वहां से धार्मिक पुस्तकें और ढ़ोल नगाड़े जब्त किए गए हैं। इस मामले की जांच के बाद पत्थलगांव थाने में आरोपी के विरुद्ध धारा 295 के तहत धर्मांतरण का मामला दर्ज कर लिया गया है।
[metaslider id="347522"]