करंट लगने से बच्चे की मौत,ग्रामीणों ने की सड़क जाम कर मुआवजे की मांग….

छपरा ,21 जनवरी I कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर व बेलौनी गांव के बीच बलकाना खंडा के पास शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान गगौर गांव निवासी इलायची महतो के 10 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई है. मौत से आक्रोशित लोगों ने मेहुंस-घाटकुसुंभ मार्ग को जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. घटना की खबर सुनकर पहुंचे घाटकुसुंभ बीडीओ व सीओ को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. परिजनों ने बताया कि बालक सुबह अपने घर से दोस्तों के साथ गगौर बेलौनी गांव के बीच बलकाना खंडा के पास खेलने गया था.

तभी दिलखुश कुमार खेलते-खेलते कदम के पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काटने लगा। जहां पेड़ के ऊपर से गुजरे बिजली के 11 हजार तार उसकी चपेट में आ गए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि महंस-घाटकुसुंभ मुख्य मार्ग से गुजरने वाला 11 हजार तार कई पेड़ों को छू रहा है। जिससे आए दिन घटनाएं हो रही हैं। जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है उसे देखकर हर कोई विचलित हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस बारे में कई बार बिजली विभाग को अवगत कराया गया। उसके बावजूद इस दिशा में लापरवाही बरतते हुए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे करंट लगने से बच्चे की मौत हो गयी.