जिले में पेंशन प्रशिक्षण एवं विशेष पेंशन शिविर आयोजित

उत्तर बस्तर कांकेर ,20 जनवरी  बस्तर संभाग के कोष लेखा एवं पेंशन के संयुक्त संचालक धीरज नशीने द्वारा गत दिवस गुरुवार को भानुप्रतापपुर एवं शुक्रवार को कांकेर में पेंशन प्रशिक्षण एवं विशेष पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में पेंशन प्रकरण तैयार करने के संबंध में आवश्यक महत्वपूर्ण निर्देश तथा जानकारी देते हुए अनावश्यक विलंब एवं प्रमुख त्रुटियों के निराकरण करने हेतु विस्तार से चर्चा की गई तथा नामांकन, परिवार सूची के संबंध में जानकारी प्रदाय किया गया।

विशेष पेंशन शिविर में आपत्ति किये गये 13 प्रकरणों में से 09 प्रकरण का शि्िवर में निराकृत किया गया एवं शेष 04 प्रकरणों को सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में अनुमानित पेंशन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के न्यायालयीन एवं विभागीय जांच प्रकरण में विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की गई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा, कोषालय अधिकारी रामानंद कुंजाम, सहायक कोषालय अधिकारी संगीता कावड़े एवं सभी विभागों के पेंशन लिपिक उपस्थित थे।