वार्ड क्र. 26, 36, 37, 15, 01, 54, 14 व एल्डरमेन गीता गभेल, रामगोपाल यादव की टीमों ने जीते अपने-अपने मैच

0.एस.ई.सी.एल. (South Eastern Coalfields Limited) के मुख्य महाप्रबंधक के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ छठवें दिवस का आयोजन

कोरबा 20 जनवरी I महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिवस 18 टीमों के मध्य 09 मैच खेले गए, एस.ई.सी.एल. के मुख्य महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में खेले गए छठवें दिवस के मैचों में वार्ड क्र. 26, 36, 37, 15, 01, 54, 14 व एल्डरमेन गीता गभेल तथा रामगोपाल यादव की टीमों ने अपनी प्रतिद्वंदी टीमों पर फतह हासिल करते हुए अपने-अपने मैच जीते। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, महाप्रबंधक उत्खनन अजय तिवारी, एरिया पर्सनल मैनेजर ए.पी.सिन्दे, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सुखसागर निर्मलकर, अमरजीत सिंह, कृपाराम साहू, पार्षद अब्दुल रहमान, अजय प्रसाद, विनय बिंझवार, नारायण दास महंत, एल्डरमेन आरिफ खान, गीता गभेल, रामगोपाल यादव, राजश्री साहू, कुसुम द्विवेदी, रेखा त्रिपाठी, ममता अग्रवाल, सुनीता तिग्गा आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


घंटाघर स्थित ओपन थियेटर खेल मैदान में महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विगत शनिवार से प्रत्येक दिवस किया जा रहा है। शनिवार को प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया था, इस टूर्नामेंट में कुल 80 टीमें भाग ले रही हैं। आयोजन के छठवें दिवस एस.ई.सी.एल. के मुख्य महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में मैचों का आयोजन किया गया, जिसमें 18 टीमों के मध्य 09 मैच खेले गए, खेले गए मैचों में वार्ड क्र. 26, 36, 37, 15, 01, 54, 14 व एल्डरमेन गीता गभेल तथा रामगोपाल यादव की टीमें विजयी रही। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह ने निगम प्रशासन को महापौर कप के इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई व साधुवाद देते हुए खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी, खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया, टॉस कराया तथा मैच का शुभारंभ कराया।

21 जनवरी को होंगे 09 मैच

21 जनवरी को सुबह 11 बजे वार्ड क्र. 53 विरूद्ध एल्डरमेन आशीष अग्रवाल टीम, दोपहर 12 बजे वार्ड क्र. 02 विरूद्ध वार्ड क्र. 37, दोपहर 01 बजे एल्डरमेन अभिनव तिवारी टीम विरूद्ध वार्ड क्र. 01, दोपहर 02 बजे वार्ड क्र. 40 विरूद्ध वार्ड क्र. 48, दोपहर 03 बजे वार्ड क्र. 52 विरूद्ध वार्ड क्र. 54, शाम 04 बजे एल्डरमेन ठाकुरप्रसाद अकेला टीम विरूद्ध वार्ड क्र. 14 महापौर इलेवन टीम, शाम 05 बजे वार्ड क्र. 21 विरूद्ध एल्डरमेन गीता गभेल टीम, शाम 06 बजे वार्ड क्र. 31 विरूद्ध वार्ड क्र. 26, रात्रि 08 बजे वार्ड क्र. 18 विरूद्ध वार्ड क्र. 15 टीम के मध्य मैच खेले जाएंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]