कोरबा ,20 जनवरी । सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि कोरोना काल के बाद से लगातार समाजिक संगठनों द्वारा आम जनता के हित में जल्द से जल्द सिटी बस चलाने की मांग करते आ रहे थे,नगर निगम द्वारा पहले तो माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ का हवाला देकर संचालन करने पर असमर्थता जताई थी बाद में आम जनता के भारी विरोध के बाद हरकत में आई। पिछले 6 माह से नगर निगम सिटी बस चलाने की तैयारियां कर रही है ट्रायल के रूप में 16 जनवरी से मात्र 10 बसे ही प्रारंभ हुई आज औपचारिक रूप से भी 10 बसों का ही संचालन प्रारंभ हुआ।
कोरबा में सिटी बसों का संचालन 48बसों से प्रारंभ हुआ था कोरोना काल में बंद पड़े बसों का मरम्मत का कार्य पिछले 6 महीने से नगर निगम द्वारा करा कर सड़कों पर दौड़ाने का वादा किया जा रहा था सवा 3 वर्ष बाद भी मात्र 10 बसों का ही संचालन प्रारंभ हुआ जो नाकाफी है क्योंकि कोरबा औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण मजदूरों,गरीबों, विद्यार्थियों सहित, सामान्य आम जनता के लिए बसों का संचालन वरदान के रूप में साबित हो रही थी 48 में मात्र 10 बसों का संचालन ऊंट के मुंह में जीरा कहावत चरितार्थ हो रही है। सिन्हा ने आगे बताया कि कोरबा के आम जनता के हित में जल्द से जल्द बचे हुए 38 सिटी बसों का संचालन प्रारंभ किया जाए ताकि सिटी बसों का लाभ आम जनता को सुनिश्चित हो सके।
[metaslider id="347522"]