राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी कोए ली जाएगी निष्पक्ष मतदान की शपथ

कोरिया 20 जनवरी I उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। आयोग ने राज्य स्तरीय 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी के आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश प्रेषित किए गए हैंए 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन मतदान केंद्र स्तर एवं जिला स्तर पर कोविड.19 महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए मनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान आयोग द्वारा इस अवसर पर ’’मैं भारत हूं’’ा् शीर्षक का एक गीत समय दोपहर 01.00 बजे जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मतदाता शपथ भी ली जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]