विदेश मंत्री एस. जयशंकर श्रीलंका की यात्रा पर कोलंबो पहुंचे

कोलंबो ,20 जनवरी  विदेश मंत्री एस. जयशंकर श्रीलंका की यात्रा पर कोलंबो पहुंचे। विदेशमंत्री का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष से अतिरिक्‍त मदद पाने के प्रयास कर रहा है। डॉ. जयशंकर का श्रीलंका के राष्‍ट्रपति और विदेश मंत्री अली सैब्री से मुलाकात का कार्यक्रम है। श्रीलंका पहुंचने के पहले विदेशमंत्री मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर थे। मालदीव की उनकी यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के नजरिये से काफी महत्‍वपूर्ण रही।

यह भी पढ़े :-नड्डा ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर CM योगी के साथ ली चाय की चुस्की

डॉ. जयशंकर ने कहा कि मालदीव और भारत पर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाये रखने की जिम्‍मेदारी है। उन्‍होंने मालदीव में भारत की मदद से बनाये गए फोकायदू सामुदायिक केन्‍द्र का उद्घाटन किया और भारत की मदद से बनाए जा रहे हनीमाधू अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा विकास परियोजना के शिलान्‍यास कार्यक्रम में भाग लिया। विदेश मंत्री की मालदीव यात्रा के दौरान भारत और मालदीव के बीच तीन महत्‍वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए गए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]