Vedant Samachar

Crime News: दिनदहाड़े युवती से मारपीट और लूट, 4 बदमाशों ने हमला कर फाड़े कपड़े

Lalima Shukla
2 Min Read

बिलासपुर।  जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र में एक युवती से मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। यह घटना 12 खोली रेलवे स्टेशन रोड की बताई जा रही है, जहां चार बाइक सवार युवकों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर से 18 हजार रुपये लेकर व्यापार विहार स्थित स्टेट बैंक में जमा करने जा रही थी। इसी दौरान ब्लैक कलर की बाइक में सवार चार युवक वहां पहुंचे और उससे पैसे छीनने की कोशिश करने लगे। जब युवती ने विरोध किया तो एक युवक ने उसके सिर और शरीर पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए और पैसे लेकर फरार हो गए।

युवती ने बताया कि, बाइक चलाने वाला युवक सफेद रंग की शर्ट पहना हुआ था। वारदात के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाओ कहकर वहां से चले गए।

इस मामले में जब मीडिया प्रभारी से जानकारी लेने पहुंचे। तो थाना प्रभारी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। ये हवाला देकर वहां से चले गए। इस घटना ने प्रदेश में चल रहे “सुशासन त्यौहार” की पोल खोल दी है। एक ओर सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है, व यह मामला न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

Share This Article