Raipur Crime : 3 किग्रा गांजा के साथ 1 महिला आरोपी सहित कुल 2 गिरफ्तार

रायपुर, 19 जनवरी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

READ MORE : BIG BREAKING : छत्‍तीसगढ़ में ब्लास्ट,युवक की हालत गंभीर,धमाके से पूरा इलाका दहल उठा….

इसी तारतम्य में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड के पास कुछ व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहें है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चैधरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

READ MORE : Durg Supela Police की अनोखी पहल “रूबरू“ का उद्देश्य पुलिस व जनता के मध्य सीधा संपर्क

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शिव शम्भू झारिया तथा बुधिया बाई निवासी कबीरधाम का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी शिव शम्भू झारिया एवं बुधिया बाई को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 03 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. शिव शम्भू झारिया पिता जग्गू राम झारिया उम्र 27 साल निवासी म.नं. 46 वार्ड नं. 07 गंगा नगर कवर्धा थाना कोतवाली कबीरधाम।
  2. बुधिया बाई पति स्व. प्रेमलाल साहू उम्र 55 साल निवासी ग्राम भठेलाटोला थाना कवर्धा कबीरधाम।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]