Vedant Samachar

अब रेखा को अपनी आवश्यकताओं के लिए किसी से पैसे मांगने की नहीं पड़ती जरूरत, महतारी वंदन योजना की राशि आती है काम

Lalima Shukla
2 Min Read

  • पीएम आवास योजना का भी मिला है लाभ

कोरबा 25 अप्रैल 2025/विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम तिवरता की रहने वाली रेखा दास महंत कुछ माह पहले तक अपनी छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए कुछ लोगों से उधार में पैसे मांगने की आवश्यकता पड़ती थी। कई बार बहुत जरूरी काम के लिए उन्हें किसी से पैसा मिल जाता, कई बार नहीं मिलता..कुछ रूपए के लिए उन्हें लंबा इंतजार भी करना पड़ता था। अब जबकि महतारी वंदन योजना से हर महीने खाते में 01 हजार रूपए समय पर मिल जाते हैं तो ग्राम तिवरता में रहने वाली रेखा दास महंत को किसी के आगे रूपए के लिए हाथ फैलाने जैसी नौबत नहीं आती है। रेखा दास ने बताया कि वह किसी तरह छोटे-मोटे घरेलू काम कर लेती है। उन्होंने बताया कि हर माह महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का आहरण करती है। इस राशि का उपयोग घर में आवश्यक कार्यों के लिए किया है।


उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना को  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू किए जाने के बाद हम जैसी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली महिलाओं के लिए यह वरदान साबित हो रही है। हर महीने खाते में 01 हजार की राशि प्राप्त हो जाती है, इससे छोटी-मोटी जरूरतें हम पूरी कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना लागू किए जाने से ग्रामीण क्षेत्र की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को लाभ मिलने और जरूरत के समय किसी के आगे पैसे के लिए हाथ फैलाने जैसी नौबत नहीं आती। रेखा दास ने बताया कि पति गणेश दास खेती-किसानी का काम करते है। चूंकि इस क्षेत्र में पानी की समस्या है इसलिए धान का उत्पादन बहुत ज्यादा नहीं होता है। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिला है। घर में दो बच्चे हैं। पक्का आवास मिलने से उन्हें कच्चे मकान से छुटकारा मिल गया है। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के प्रति आभार भी प्रकट किया।

Share This Article