थोक महंगाई में आई गिरावट, दिसंबर में थोक महंगाई दर फिसल कर 13.56 फीसदी रही

दिसंबर महीने के लिए थोक महंगाई दर (Decemeber Wholesale Price Index) में मामूली गिरावट आई है. दिसंबर महीने के लिए होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI in December) 13.56 फीसदी रहा है. नवंबर के महीने में थोक महंगाई दर 14.23 फीसदी रही थी. दिसंबर 2020 में थोक महंगाई दर महज 1.95 फीसदी रही थी. दिसंबर में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स सेगमेंट में महंगाई दर 10.62 फीसदी रही, जबकि नवंबर में यह 11.92 फीसदी रही थी. वेजिटेबल्स सेगमेटं में महंगाई दर 31.56 फीसदी रही, जबकि नवंबर में यह महंगाई 3.91 फीसदी रही थी. अंडा, मीट, फिश सेगमेंट में महंगाई दर 6.68 फीसदी रही, जबकि नवंबर में यह महंगाई 9.66 फीसदी रही थी.