विधायक श्री छाबड़ा के अनुशंसा पर 34 लाख रुपये स्वीकृत

बेमेतरा 18 जनवरी I विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा की अनुशंसा पर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत 9 विकास कार्य हेतु 34 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घोटमर्रा में हनुमान मंदिर के पास सांस्कृतिक भवन का जीर्णोद्धार हेतु एक लाख रुपये, ग्राम पंचायत बुड़ेरा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत टेमरी में बाबा गुरुघासीदास स्थल के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु 3 लाख रु, ग्राम पंचायत भिलौरी के उत्ती पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत खंगारपाट में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6 लाख 50 हजार रु, ग्राम पंचायत बारगांव के आश्रित ग्राम पिपरोलडीह मेहर पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रु, ग्राम पंचायत सिंगदेही में शीतला मंदिर के पास छत निर्माण कार्य हेतु 2 लाख रु एवं ग्राम पंचायत खंगारपाट में सामुदायिक भवन के पास आहाता निर्माण हेतु 2 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

इन कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा को बनाया गया है। इसी तरह नगर बेमेतरा वार्ड क्रमांक 16 सिंघौरी यादव पारा में सामुदायिक भवन का आहाता निर्माण हेतु 3 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बेमेतरा को बनाया गया है।