New Police stations in Korba:रामपुर पुलिस चौकी को थाना सिविल लाइन रामपुर बनाया गया, राजपत्र में प्रकाशित

कोरबा,18 जनवरी (वेदांत समाचार)।प्रदेश के कई जिलों में संचालित चौकियों को थानों में अपग्रेड किया गया है रायपुर में विचार यातायात थानों में कई संबंधित थानों को शामिल किया गया है छत्तीसगढ़ राजपत्र में इसे प्रकाशित किया गया है वही कोरबा रामपुर चौकी को थाना सिविल लाइन रामपुर का दर्जा दिया गया है।