आरक्षण ने अटकाई नौकरी, 20 विभागों का प्रस्ताव व्यापमं के पास लंबित, छत्‍तीसगढ़ के 11 लाख से अधिक युवाओं को इंतजार

रायपुर ,16 जनवरी । छत्‍तीसगढ़ में आरक्षण विवाद ने नौकरियां ही अटका दी है। 20 विभागों का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के पास लंबित पड़ा हुआ है। आरक्षण विवाद के चलते परीक्षा को लेकर अब तक फैसला नहीं लिया जा सका है। व्यापमं द्वारा ली जाने वाली भर्ती प्रक्रिया में हर साल 11 लाख से अधिक अभ्यर्थी बैठते हैं, ऐसे में युवाओं की उम्मीदें इसी पर टिकी हुई है कि कब आरक्षण विवाद सुलझे और भर्ती प्रक्रिया शुरू हो। इसे लेकर कई अभ्यर्थी लगातार व्यापमं के चक्कर काट रहे हैं।

व्यापमं के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार करीब तीन हजार से अधिक पदों को भरने के लिए अब तक 20 विभागों के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इधर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) में डिप्टी कलेक्टर समेत 210 प्रशासनिक पदों और व्यावहारिक न्यायधीश के 48 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए जा चुके हैं। लेकिन आरक्षण रोस्टर अभी भी जारी नहीं किया गया है। चूंकि फरवरी से परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में यदि आरक्षण विवाद नहीं सुलझता है तो सीजीपीएससी की भर्ती भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

सीजीपीएससी से मिली जानकारी के अनुसार सीजीपीएससी के 210 और व्यावहारिक न्यायधीश के 48 पदों पर भर्ती के लिए करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बता दें सीजीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की गई है। इसके लिए 28 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में अंक के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए कुल पदों के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

विभागीय जानकारी के अनुसार व्यावहारिक न्यायधीश के 48 पदों पर भर्ती के लिए 15 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इसमें तीन स्तर पर परीक्षा होगी। पहला प्रारंभिक, दूसरा मुख्य और तीसरा वायवा यानी मौखिक परीक्षा शामिल है। सीजीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा 26 फरवरी को आयोजित की है। इसके लिए रायपुर, दुर्ग, भिलाई बिलासपुर केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।

पिछले वर्ष व्यापमं द्वारा ली गई भर्ती परीक्षाएं और शामिल अभ्यर्थी

परीक्षा नाम – रिक्त पद – शामिल अभ्यर्थी

ग्रेड-3, डाटाएंट्री – 77 – 72823

क्षेत्ररक्षक – 47 – 151244

परियोजना क्षेत्रपाल – 08 – 26043

स्टेनाे टायपिस्ट – 49 – 4824

संपरीक्षक – 65 – 96810

परियोजना क्षेत्रपाल – 39 – 22862

पर्यवेक्षक – 100 – 34167

डाटाएंट्री-ग्रेड-3 – 21 – 8411

आंतरिक अंकेक्षक – 4 – 2065

खाद्य निरीक्षक – 84 – 214462

लेखापाल – 14 – 3814

पटवारी – 301 – 201823

उपअभियंता – 400 – 201823

विज्ञानी – 2 – 7525

कुल – 1311 – 11,41,898

परीक्षाओं को लेकर काफी छात्रों में असमंजस की स्थिति है, जल्द भर्तियां शुरू होने की उम्मीदें हैं। लेकिन आरक्षण विवाद विधिक मुद्दा है, जो एक प्रक्रिया के तहत ही होगा। समस्या हल निकलते ही पदों पर भर्तियों शुरू होगी। इसलिए अभ्यर्थी अपनी तैयारियां करते रहें।