खैरागढ़ ,15 जनवरी । मनोहर गौशाला के ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) रविवार को नागपुर के वेटनरी कालेज में आयोजित पशु चिकित्सक सम्मेलन में शामिल हुए। यहां उन्होंने 450 से भी अधिक पशु चिकित्सक, सर्जन व वरिष्ठ वैज्ञानिकों सहित 15 से अधिक पशु अनुसंधान विश्व विद्यालय के कुलपति तथा एनिमल उपकरण कंपनी के डायरेक्टर्स के साथ 5 घन्टे से अधिक चर्चा की। कार्यक्रम में मुख़्य अतिथि मोहन भगवत रहे। अन्य वैज्ञानिक तथा कुलपति गिरीश शाह के विशेष आतिथ्य में समारोह समपन्न हुआ।
इसके बाद पदम डाकलिया ने नागपुर एनिमल हॉस्पिटल के प्रांगण में पशु चिकित्सा में उपयोग में आने वाले उपकरण का अवलोकन किया और मनोहर गौशाला में निर्मित पशु चिकित्सालय के लिए उपकरणो की लिस्टिंग भी की। यहां वेंटिलेटर, एक्स-रे मशीन, और ब्लड टेस्ट यूनिट की सम्पूर्ण जानकारी उनके निर्माताओं से प्राप्त की। इसके पश्चात पदम डाकलिया ने सभी अतिथियों को गोबर से निर्मित माला भेंट स्वरूप प्रदान किये।
[metaslider id="347522"]