0 पूर्व स्पीकर राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल सहित 8 मरीजों का किया था ऑपरेशन
0 फर्जी डॉक्टर और अपोलो प्रबंधन पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
बिलासपुर,25 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । अपोलो अस्पताल बिलासपुर में फर्जी डॉक्टर की नियुक्ति और उसके चलते हुई मरीजों की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव और अपोलो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हत्या की धारा के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय और प्रदेश संयुक्त महामंत्री देवेंद्र सिंह सहित प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अप्रैल 2006 से मार्च 2007 के बीच अपोलो अस्पताल में नियुक्त डॉक्टर नरेंद्र यादव की मेडिकल डिग्रियां फर्जी थीं। इसी दौरान उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल सहित आठ मरीजों की हार्ट सर्जरी की, सभी की बाद में मृत्यु हो गई।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अपोलो प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश की और डॉक्टर को बचाकर बाहर भेज दिया। बाद में जब डॉक्टर की डिग्री फर्जी साबित हुई तो प्रबंधन ने बयान दिया कि नियुक्ति चेन्नई से हुई थी, जो अपोलो की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश है कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि अपोलो चेयरपर्सन डॉ. प्रताप रेड्डी, एक्सक्यूटिव चेयरपर्सन पृथा रेड्डी, रीजनल हेड डॉ. मनीष मट्टू, यूनिट हेड अर्णव राहा, और फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत नामजद एफआईआर दर्ज की जाए।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि आयुष्मान भारत योजना को निजी अस्पतालों में मान्यता न देना गरीबों के साथ अन्याय है। साथ ही सभी निजी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों की शैक्षणिक योग्यता सार्वजनिक की जाए।
विदेश से मेडिकल डिग्री लेकर आने वाले डॉक्टरों की वैधता की जांच और एफएमजीई परीक्षा पास करने की अनिवार्यता सुनिश्चित करने की भी मांग की गई है। कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने बताया कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो 2 मई को अपोलो से नेहरू चौक तक ‘स्वास्थ्य न्याय यात्रा’ निकाली जाएगी, जिसमें कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व शामिल रहेगा।