Vedant Samachar

Korba News : पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, 3 लोगों ने रोका; सिर पर फोड़ी बियर की बोतल, पेट में गोदा चाकू

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा, 02 मार्च (वेदांत समाचार) I कोरबा में एक युवक पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया है। घटना बालको थाना क्षेत्र के लालघाट शराब दुकान के पास नया रिसदा रोड पर हुई। 25 वर्षीय अजीत यादव बाइक से रिसदा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान तीन युवकों ने उसकी बाइक रुकवाई। आरोपियों ने अजीत पर बियर की बोतल और चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने बियर की बोतल से सिर पर और चाकू से पेट पर वार किया।

पीड़ित ने बताया कि भदरापारा निवासी विजय ने अपने दो साथियों के साथ पुरानी रंजिश में यह हमला किया। कुछ महीने पहले विजय की किसी अन्य युवक से हुई लड़ाई में अजीत ने बीच-बचाव किया था। इसी बात का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया।

घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना के समय मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अजीत को कोरबा के जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Share This Article