दुर्ग ,14 जनवरी I लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ.अभिषेक पल्लव के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांष राठौर , उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धिकी के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक राजकुमार लहरे के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला ग्राम तर्रा पाटन के पास कुछ लोग वाहन बिक्री हेतु ग्राहक की तलाष में लगे हुए है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटर सायकल पर सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाष कर रहा है कि सूचना पर संतराम निवासी ग्राम सरोरा रायपुर एवं बसंत पारधी निवासी ग्राम तर्रा पाटन को मोटर सायकल सहित घेराबंदी कर पकड़ा गया I
वाहन के स्वामित्व के संबंध में पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देता रहा किन्तु तकनीकी आधार पर पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को तकरीबन 06-07 माह पूर्व सरोरा रायपुर शराब भट्टी के पास से चोरी करना स्वीकार किया, जिसे पैसे की जरूरत होने से बेचने की फिराक में घुमना बताया। जिससे आरोपी के कब्जे से उक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया है आरोपियों के विरूद्ध मौके पर इस्तगासा क्रमांक 01/2023 धारा 41(1$4) जा.फौ./379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना पाटन से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि चन्द्रषेखर सोनी, प्र.आर.रूमन सोनवानी, आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चन्द्रा, चित्रसेन साहू एवं थाना पाटन से प्र.आर.दिलीप राऊत, आरक्षक दिलेष्वर पठारे की उल्लेखनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी :–
01.संतराम उर्फ ऑटो बंजारे पिता बसंत बंजारे उम्र 25 साल निवासी ग्राम सरोरा वीरगांव थाना उरला जिला रायपुर
02.बसंत पारधी पिता रज्जू पारधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम तर्रा थाना पाटन जिला दुर्ग।
[metaslider id="347522"]