रणजी ट्राॅफी-2022 : काम नहीं आया अमनदीप का शतक… झारखण्ड ने जीता मैच…

रायपुर,13 जनवरी  बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित रणजी ट्राॅफी में झारखण्ड के खिलाफ खेलते हुए छत्तीसगढ़ के अमनदीप खरे ने शानदार शतक जड़ा। लेकिन उनका शतक काम नहीं आया। झारखण्ड की टीम ने 44 रन से छत्तीसगढ़ को हरा दिया।
छत्तीसगढ़ की सीनियर रणजी टीम का मैच 10 से 13 जनवरी तक किनन क्रिकेट स्टेडियम, जमशेदपुर में छत्तीसगढ़ विरूद्ध झारखण्ड की टीम के मध्य खेला गया। झारखण्ड की टीम मैच में 44 रन से विजेता रही। छत्तीसगढ़ की टीम ने टाॅस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।

अन्तिम दिन का खेल समाप्त होने तक छत्तीसगढ़ की टीम ने दूसरी पारी में 139 रन 4 विकेट 60.0 ओवर में बनाए। छत्तीसगढ़ की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-नाम-अमनदीप खरे 151 रन, 283 बाॅल, 16 चौका, 3 छक्का, नाम-आषुतोश सिंह 30 रन, 90 बाॅल, 3 चौका, 0 छक्का, नाम-अजय मण्डल 29 रन, 64 बाॅल, 3 चौका, 1 छक्का, नाम-बासुदेव बरेठ 26 रन, 53 बाॅल, 5 चौका, 0 छक्का, पर बनाए। झारखण्ड टीम की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए अनुकूल राॅय ने 26.0 ओवर में 11 मैडन डालते हुए 45 रन दिए और 5 विकेट चटकाए। शाहबाज नदीम ने 35.3 ओवर में 7 मैडन डाले और 87 रन देकर 3 विकेट लिए।

वहीं विनायक विक्रम ने 11.0 ओवर में 1 मैडन डालते हुए 34 रन दिए और 1 विकेट लिए। झारखण्ड की टीम ने पहली पारी 32.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 103 रन बनाए । दूसरी पारी में 100.3 ओवार में 10 विकेट खोकर 366 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की टीम ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 50.3 ओवर में 113 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी 114.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 312 रन बनाए।