KORBA : नदियों से रेत व मिटट्टी अवैध उत्खनन पर रोक लगाने जनपद सदस्य ने बालको रेंजर को लिखा पत्र

FILE PHOTO –

कोरबा,13 जनवरी । कोरबा जनपद सदस्य बलराम साहू ने वन परिक्षेत्र अधिकारी बालको को क्षेत्र की ग्राम पंचायतो की नदियों से अवैध उत्खनन रोकने के लिए आवेदन किया है। जिसमे आवेदन में लिखा है कि पंचायतो (बेला, दोन्द्रो, बेलाकछार, संगम नगर, चुहिया नाला व नगरदा आदि) के क्षेत्रों से भारी मात्रा मे रेत व मिटट्टी का अवैध उत्खनन कर नदियों को दोहन किया जा रहा, जिससे आसपास जीवनयापन करने वाले लोगो कि अजिविका पर कुप्रभाव पड़ रहा है। इन सब कारणों से नदियों व कुओं का जलस्तर भी घटता जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]