CG BREAKING : हथियारबंद तीन नक्सलियों ने धान मंडी में किसानों के बीच पूर्व सेल्समैन को उतारा मौत के घाट

बीजापुर, 13 जनवरी  छत्तीसगढ़ जिले के बीजापुर में नक्सलियों की एक बार फिर कायराना करतूत सामने आई है. उसूर धान मंडी में किसानों के भीड़ के बीच पूर्व सेल्समैन को चाकू और टंगिये से वार कर मौत के घाट उतार दिया.

READ MORE : CG CRIME : जुआड़ियों के विरूद्ध पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, 11 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीबन दस बजे धान मंडी में पहुंचे तीन हथियारबंद नक्सलियों ने ग्राम पोलमपल्ली निवासी राममूर्ति गटपल्ली पिता कन्ना गटपल्ली (40 वर्ष) चाकू औप टंगिया से पीठ, छाती एवं सिर पर वार कर हत्या कर दी. राममूर्ति विगत 10 वर्षों से उसूर में रह कर धान खरीदी केन्द्र में खरीदी-बिक्री का काम करता था. घटना से धान बेचने पहुंचे किसानों में दहशत का माहौल है. समाचार लिखे जाने तक पूर्व सेल्समैन का शव मंडी में ही पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस एसडीओपी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद, आपसी रंजिश या फिर अन्य किसी कारणों की जांच में जुटी हुई है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]